बिना रजिस्ट्रेशन फर्राटा नहीं भर पाएंगे ई-रिक्शा

0
3371

हरदोई। बिना रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस के ई- रिक्शा फर्राटा नहीं भर पाएंगे। परिवहन विभाग अब इन पर शिकंजा कसने जा रहा है। पहली अप्रैल से रजिस्ट्रेशन विहीन ई-रिक्शा का चालान काटने से लेकर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना लाइसेंस के दौड़ रहे रिक्शों पर ओवरलोडिंग भी हो रही है।

उधर, परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश ने ई- रिक्शा एवं ई-कार्ट के रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। चालकों के लिए अलग से वाहन चालक लाइसेंस जारी करने व प्रशिक्षण प्रमाणपत्र आदि के संबंध में निर्देश दिए थे। मगर इन निर्देशों पर अमल न हो सका जिसके कारण बिना रजिस्ट्र्रेशन, लाइसेंस के ही बड़ी संख्या में ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं।

इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन ओपी सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में ई- रिक्शा एवं ई-कार्ट के संचालन की सूचनाएं मिली है। परिवहन आयुक्त के यहां से पत्र आ चुका है। पंजीकरण एवं निर्धारित नियमों के तहत चालकों के लिए लाइसेंस जरूरी है। एक अप्रैल से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।