ट्रंप के फैसले के बाद जारी है मैक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती

0
3711

रोमा। मैक्सिको से अवैध आव्रजन रोकने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिका मैक्सिको सीमा पर नेशनल गार्ड मेम्बर्स की तैनाती का काम जारी है। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टेन नीलसन इस सप्ताह न्यू मैक्सिको का में सीमा का दौरा करेंगी। एरिजोना, न्यू मैक्सिको तथा टैक्सास से 1600 गार्ड मेम्बर्स की तैनाती की प्रतिबद्धता तथा दीवार के निर्माण को एक ओर जहां आव्रजन कार्यकर्ताओं की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं सीमा पर पडने वाले राज्यों के रिपब्लिकन गवर्नर इसकी सराहना कर रहे हैं। यही राज्य इन स्टेट्स गार्ड के मिशन एंड कंट्रोल की कमान संभालेंगे। टैक्सास के सीमाई शहर रोमा में मंगलवार को यूनीफार्म पहने गार्ड दिखाई दिए।