उन्नाव केस : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया, कल करेगा सुनवाई

0
2210

उन्नाव केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट कल 12 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इस मामले में एक तीसरे पक्ष के व्यक्ति को भी नियुक्त किया है, जो इस केस से नहीं जुड़ा है। वह कोर्ट को पूरी सूचना उपलब्ध कराएगा।

मालूम हो कि उन्नाव मामले में आरोपी विधायाक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने अपने पति और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के नार्को टेस्ट कराने की मांग उठाई है। बुधवार सुबह यूपी के डीजीपी से मिलकर संगीता ने अपने पति के लिए इंसाफ की गुहार लगाई।

डीजीपी मुख्यालय पहुंचीं संगीता ने कहा कि उनके पति पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने डीजीपी से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। डीजीपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।

मीडिया से मुखातिब होकर विधायक की पत्नी ने कहा कि मैं यहां सिर्फ अपने पति के लिए न्याय मांगने आई हूं। उन्होंने कहा कि रंजिश के तहत मेरे पति को फंसाया जा रहा है। इसके पीछे राजनीति द्वेष भी एक कारण है।