मोदी जी ये काम सही बताया!

0
1762

ग्रामसभा तो नहीं चमकीं, उपलब्धियां जरूर बताएगे माननीय

नई दिल्ली। अवसर था जब प्रधानमंत्री ने ली सांसदों की  क्लास! यह बैठक मंगलवार को उस समय हुई जब देश के ही नहीं बल्कि स्वयं भाजपा सांसद भी गोद ली हुई ग्राम सभा चमकाने में 80 फीसदी से ज्यादा विफल रहे, बहरहाल नरेन्द्र मोदी ने आज दो टूक कहा कि सांसद अपने अपने क्षेत्र में जनता को जा जाकर बताएंगे कि 18 हजार गांव में विद्युतीकरण काम में तेजी और एलपीजी का दायरा बढ़ाने और एलईडी बल्ब सस्ते दिए जाने की मुहिम तेजी पर है। मोदी ने स्पष्ट कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सांसदों को जनता के बीच जा जाकर बताना होगा, सरकार उनके लिए काम कर रही है, यह संदेश जन जन तक पहुंचाए जाना जरूरी है। बहरहाल बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेता आडवाणी, राजनाथ, अमित शाह और जेटली के इर्द गिर्द बड़ी तादाद में सांसद मौजूद रहे, मंगलवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सख्त तेवरों में यह संकेत देते हुए सांसदों को जमीन पर उतरने की हिदायत दी। हर सांसदों केंद्र सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है। इसघ्के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदों की भी क्लास ली। मंगलवार को आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सरकार की मुद्रा योजना,एलपीजी नेटवर्क में बढोत्तरी, गांवों में विद्युतीकरण समेत कई योजनाओं का जिक्र किया। पीएम ने सांसदों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं और सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करें।