चल पड़ी ट्रेनें

0
2029

50 दिन बाद चली ट्रेनें, दिल्ली से जाने-आने वाली सभी 30 ट्रेनें देश भर के 15 शहरों के लिये आएंगी-जाएंगी, जो सिर्फ दिल्ली से ही चलेंगी और पहुंचेंगी, मगर मुफ्त यात्रा नहीं होगी, किराया सामान्य से कुछ ज्यादा अथवा राजधानी की टिकट के बराबर होगा। टिकट काउंन्टर से नहीं मिलेगा, बल्कि आॅनलाइन खरीदे जायेंगे जो कन्फर्म टिकट होंगे, जो आज 11 मई शाम से शुरूआत होगी, रेलवे के मोबाइल ऐप से भी टिकट बुक किये जा सकते हैं। हर यात्री को मास्क पहनना, मुंह ढकना जरूरी होगा, एक दूसरे से फासला रखना होगा, बीमार को यात्रा नहीं करने दी जायेगी। खास बात यह कि कोई भी पैंसेजर हर स्टेशन पर नहीं रूकेगी, जिसकी जानकारी भी पहले से नहीं बल्कि टिकट कन्फर्म के समय दी जायेगी। मगर ट्रेन रोज नहीं चलेंगी, इसकी जानकारी भी समय समय पर दी जायेगी। कहने के लिये सिर्फ 30 ट्रेनें और 15 शहरों के लिये ही चलेंगी, मगर यात्रियों की मुसीबत का ध्यान रखते हुये चालू हुई यात्रा देश भर के हर कोने में पहुंचाने का प्रयास करेगी। अब समझिये! कौन से ट्रेन कहां के लिये जा रही है, यह पढ़कर आपको अपना शहर, अपना राज्य, अपन मार्ग स्वंय पहचानना होगा। नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी। शाम 7ः20 बजे पटना से दिल्ली रवाना होगी।