Home उत्तर प्रदेश फर्जी एफडी पर शराब ठेका

फर्जी एफडी पर शराब ठेका

फर्जी एफडी पर शराब ठेका : तीन पर धोखाधड़ी का केस, दुकान का ​लाइसेंस निलंबित

हरदोई, 19 अक्टूबर । आबकारी विभाग को धोखा देकर संचालित हो रही शराब की दुकान के मामले में जिला आबकारी अधिकारी ने तीन पर धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है।

जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह ने शनिवार को बताया कि सुरसा ब्लॉक के लोनार मोड़ के पास बन्नापुर में देशी शराब दुकान संचालित हो रही थी। संचालक विमल कुमार ने प्रतिभूत के रूप में फर्जी एफडी जमा की। दुकान संचालक विमल कुमार माधौगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर भगत का रहने वाला है। वह 2020-21 से आबकारी विभाग में देशी शराब की दुकान बन्नापुर लोनार मोड़ के पास चला रहा है। जब कार्यालय में जमा प्रतिभूत के रूप में वर्ष 2020-21 में एफडी की जांच की गई तो फर्जी पाई गई।

धोखाधड़ी के मामले में भी 2022 में जो एफडी बनी थी वह कुलदीप अग्रवाल द्वारा बनवाई गई थी। 2021 में जो एफडी बनवाई गई वह राजकुमार अग्रवाल द्वारा बनवाई गई। जांच में पाया गया है कि बाद में अलग-अलग तिथियां में यह एफडी बंद करवा दी गई थी। कुलदीप व राजकुमार पर पहले से ही फर्जी एफडी रसीद लगाने का केस दर्ज है। और वे फरार हैं।

Exit mobile version