Home उत्तर प्रदेश फतेहपुर: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

फतेहपुर: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

फतेहपुर, 17 दिसंबर। मलवां थाना के टिकुरा गांव निवासी नीरज पांडेय पुत्र संतोष पाण्डेय अपनी मां रानी पांडेय को मोटरसाइकिल से मंझनपुर अस्पताल चिकित्सक को दिखाने के लिए लेकर जा रहा था। तभी धाता थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को कब्जे में लेते हुए व उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खागा क्षेत्राधिकारी ब्रज मोहन राय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version