Home उत्तर प्रदेश 675 किमी साइकिल चला कर महाकुंभ पहुंचे पिता-बेटी

675 किमी साइकिल चला कर महाकुंभ पहुंचे पिता-बेटी

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें एक तरफ महाकुंभ में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहें है. वहीं दूसरी तरफ यहां आने वाले श्रद्धालु भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। महाकुंभ का आकर्षण कुछ ऐसा की दिल्ली की रहने वाली अनुपमा पंत अपने पिता उमेश पंत के साथ साइकिल से ही महाकुंभ की ओर निकल पड़ी है।

 675 किमी साईकिल से यात्रा करने के बाद अनुपमा पंत ने बताया की वह त्रिवेणी में संगम स्नान के साथ पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने और साइकिल चलाने का संदेश देना चाहती हैं। उनके पिता उमेश भी यह संदेश देते हैं कि अगर लोग साइकिल से ज्यादा यात्रा करेंगे तो तमाम समस्याओं का समाधान भी निकल सकता है।

Exit mobile version