Home उत्तर प्रदेश सेवा भारती में हुआ 400 मरीजों का उपचार

सेवा भारती में हुआ 400 मरीजों का उपचार

सेवा भारती के  शिविर में हुआ 400 मरीजों का उपचार

कुशीनगर, 27 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषंगी सेवा भारती के सेवा सप्ताह के प्रथम दिन रविवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 400 मरीजों का निःशुल्क उपचार, दवा वितरण व परामर्श दिया।

कसया नगर के प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। आंख, कान, गैस्ट्रो, हृदय रोग के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। गम्भीर रोग के लक्षण पाए जाने पर मरीजों को जिला चिकित्सालय में जांच आदि कराने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. शुभलाल साह (आर्थो), डाॅ. नरेन्द्र मोहन (बाल रोग), डाॅ. स्नेहा कुमारी (नेत्र रोग), जनरल फिजिशियन डाॅ.डी के गुप्ता, डाॅ. संजय सिंह, डाॅ. गौरव, डाॅ. देवेन्द्र, डाॅ.सीमा ने अपने सहयोगियों के साथ सेवाएं प्रदान की।

शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सह विभाग संघचालक डाॅ. चन्द्रशेखर ने कहा कि गरीब निर्धनों की सेवा पुण्य का कार्य है। सक्षम लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। ये आरएसएस इसी पुनीत भावना के साथ देश भर के झुग्गी झोपड़ियों, आदिवासी क्षेत्रों, गांव व टोले पर पहुंचकर निर्धन व अक्षम लोगों की मदद कर रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यवाह देवेन्द्र, जिला प्रचारक प्रवीण, प्रचार प्रमुख मनीष, सेवाभारती के जिलाध्यक्ष डॉ. रामप्रीत ,सह नगर कार्यवाह रविन्द्र, नगर प्रचारक सुमित, प्रधानाध्यापक ब्रजनारायण गौंड, संटू शर्मा ने सक्रिय योगदान दिया।

Exit mobile version