Home उत्तर प्रदेश सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा

सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा

कन्नोज: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसा छिबरामऊ सौरिख रोड पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह लगभग सात बजे अपने खेत जा रहे युवक को सड़क पार करते समय ट्रक ने रौंद दिया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने रोड जाम कर दिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।

राजेश यादव (32) पुत्र लाल सिंह यादव निवासी नकट पुर अपने घर से शौच क्रिया के लिए अपने खेतों की ओर जा रहे थे। रोड पार करते समय गांव के सामने सौरिख की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।परिजनों ने रोड जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अजय अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार राम प्रकाश भी पहुंच गए।पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को 100 शैय्या अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। राजेश न्यू हालैंड एजेंसी पर कार्य करता था। उसकी पत्नी रीता तथा तीन बेटियां स्वेता, मानवी और नृत्या है। तथा उसके चार भाई हैं।

Exit mobile version