Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आगमन एवं मेले में बढ़ते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर...

मुख्यमंत्री के आगमन एवं मेले में बढ़ते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रात में मेला प्रशासन ने बनायी रणनीति

महाकुम्भ नगर, 25 जनवरी: प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या से पूर्व शुक्रवार रात श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ एवं मुख्यमंत्री के आगमन की सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठक करके रणनीति तैयार की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मेला क्षेत्र में पहुंचेगे और सेक्टर 18 में स्थित योगी गोरखनाथ के शिविर में जाएंगे तथा विहिप के शिविर में होने वाले संत समागम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान तक की सुरक्षा व्यवस्था के साथ मेले में लगातार बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्दे नजर रात लगभग एक बजे महाकुम्भ मेला प्राधिकरण के कार्यालय में जिलाधिकारी मेला विजय किरण आनंद ने सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग बुलायी।

जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द शुक्रवार रात लगभग एक बजे अपने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल टहलते हुए महाकुम्भ मेला प्राधिकरण की आईआईआईसी सेन्टर पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी तथा पुलिस विभाग के सभी सुरक्षा बल के पुलिस अधिकारी, सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कि। सुरक्षा व्यवस्था समेत कई दिशा निर्देश दिये।

Exit mobile version