Home उत्तर प्रदेश  छात्रा को प्रोफेसर ने जबरन किया किस

 छात्रा को प्रोफेसर ने जबरन किया किस

चंदौली में 19 साल की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रा ने कहा, प्रोफेसर ने मुझे केबिन में बुलाकर जबरन किस किया। मेरे साथ बैड-टच किया। जब मैंने विरोध किया तो मुझे 60 रुपए देकर शांत करने की कोशिश की। मुझसे कहा कि तुम पैसे ले लो और ये बात किसी को मत बताना। 5 लाख और दे दूंगा।

ये पूरा मामला चंदौली के सकलडीहा के एक पीजी कॉलेज का है। मंगलवार को छात्रा अपने परिवार और छात्र नेताओं के साथ सीओ कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी प्रोफेसर उदय शंकर झां (56) पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार पांडेय ने इस मामले में प्रोफेसर का बचाव किया है।

प्रिंसिपल प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है, कॉलेज में एग्जाम चल रहे हैं। अभी 2 दिन पहले ही कॉलेज के कुछ छात्रों पर हंगामा करने के आरोप में केस दर्ज करवाया गया है। वही छात्र अब लड़की को आगे करके केस को दबाना चाहते हैं। शिकायत करने वाली छात्रा कॉलेज से बीए कर रही है।

बिहार के रहने वाले हैं प्रोफेसर उदय

बता दें, आरोपी प्रोफेसर उदय शंकर झां बिहार के रहने वाले हैं। वो काफी समय से इस कॉलेज में पढ़ा रहे हैं। वो संस्कृत के प्रोफेसर हैं। प्रोफेसर परिवार के साथ वाराणसी में रहते हैं। रोज चंदौली आते-जाते हैं। अभी 2 साल पहले प्रोफेसर ने अपनी बेटी की शादी की है। उनका 1 बेटा भी है।

अब पढ़िए छात्रा ने अपनी FIR में क्या लिखवाया-

छात्रा ने बताया, मैं सोमवार को कॉलेज में असाइनमेंट जमा करने गई थी। मुझसे असाइनमेंट लेने के बाद प्रोफेसर ने मुझसे धीरे से अपने केबिन में चलने के लिए बोला। जब मैं प्रोफेसर के केबिन में गई तो वो मुझसे अश्लील बातें करने लगा।

Exit mobile version