Home खेल  चांदनी ने की शानदार गेंदबाजी

 चांदनी ने की शानदार गेंदबाजी

12

महिला क्रिकेट : चांदनी
ने की शानदार गेंदबाजी, स्काई ने जीता मैच

लखनऊ, 11 नवम्बर ।

जीसीआरजी महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत सोमवार को हो गयी। पहले दिन तीन लीग मैच खेले

गये। स्काई सुपर ने डाइनामिक को 77 रन से हरा दिया। इस मैच में स्काई की चांदनी शर्मा

ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 22 रन देकर चार विकेट लिये। वहीं विक्टर वाइपर्स

और व्रेब ब्लेजर्स ने भी अपने-अपने मैच जीत लिये।

स्काई सर्फर्स ने पहले

बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गवांकर 202 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज

टेथियर फातिमा ने अपनी टीम में सर्वाधिक 69 रन का योगदान दिया। वहीं शशि बाला 45 रन

और अप्रिता 28 रन बनाईं। वहीं डायनेमिक की पूरी टीम 125 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी

और स्काई ने 77 रन से मैच जीत लिया।सलामी बल्लेबाज आयुषी श्रीवास्तव ने अपनी टीम में

सर्वाधिक आयुषी श्रीवास्तव ने 58 रन बनाईं। वहीं सोनल ने 13 रन का योगदान दिया।

वहीं दूसरे मैच में

माइटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाये। नैन्सिका यादव ने 18 रन बनाये। वहीं

महिमा शुक्ला ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं विक्टोरी की टीम ने तीन विकेट गवांकर ही

96 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। दिवा श्रीवास्तव 32 रन बनाई वहीं

सलामी बल्लेबाज शर्गुन यादव ने 31 रन का योगदान दिया।

तीसरे मैच में ग्लोरियस

ज्वाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गवांकर 165 रन बनाये। अपनी टीम में

सर्वाधिक अरोमा त्यागी ने 46 रन का योगदान दिया। वहीं ब्रेव की टीम ने चार विकेट गवांकर

169 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया।