Home उत्तर प्रदेश एसबीआई में हथियारों से लैस घुसे बदमाश ने सुरक्षाकर्मी समेत तीन को...

एसबीआई में हथियारों से लैस घुसे बदमाश ने सुरक्षाकर्मी समेत तीन को किया घायल

कानपुर, 18 जनवरी, घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा स्थित एसबीआई बैंक में मौजूद बैंक कर्मियों और ग्राहकों के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब शनिवार सुबह एक बदमाश हाथ में चाकू लेकर बैंक में घुसकर सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मी पर हमला देख बैंक मैनेजर और कैशियर बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े लेकिन बदमाश ने चाकुओं से उन पर भी कई जानलेवा वार कर दिया। घायल होने के बावजूद बैंकर्मियों ने हमलावर को रस्सी से बांधकर पकड़ कर लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल बैंककर्मियाें और सुरक्षाकर्मी काे इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाकर मामले की जांच में जुट गई।

घटना शनिवार सुबह की है जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पतारा शाखा में सुबह का समय होने की वजह से भीड़भाड़ कम थी। इस दौरान साइकिल सवार युवक हाथों में चाकू लेकर बैंक के अंदर प्रवेश करने लगा। उसके हाथ मे चाकू देख सुरक्षाकर्मी ने उसे अंदर जाने से रोका लेकिन इतनी ही देर में बदमाश ने सुरक्षाकर्मी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। जिससे बैंक में चीख पुकार मच गई। हमलावर को रोकने और उसे पकड़ने के लिए बैंक कैशियर और मैनेजर भी बदमाश पर झपटे लेकिन उसने दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल होने के बावजूद बैंकर्मियों ने बदमाश पर काबू पाते हुए से रस्सी से बांधकर पकड़ लिया। चूंकि घटना बैंक से जुड़ी हुई थी इसलिए पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव समेत दक्षिण जोन का तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बैंकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तो वहीं हाथापाई और बीच बचाव में घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश के पास से एक चाकू, दो धारदार नुकीले हथियार समेत एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। हालांकि हमलावर अज्ञात है, उसने ऐसा क्यो किया? इसके पीछे उसकी क्या मंसा थी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब पाने के लिए पुलिस टीम अज्ञात हमलावर से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version