Home उत्तर प्रदेश महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने 7532 घरौनियां बांटी

महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने 7532 घरौनियां बांटी

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टाॅप-10 छात्राओं को किया गया सम्मानित

हमीरपुर,18 जनवरी, स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज शनिवार को दोपहर घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ,महिला कल्याण,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश प्रतिभा शुक्ला रहीं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा घरौनी के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया तथा प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अपने हाथों से घरौनी वितरित की गई तथा लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि घर का मालिकाना हक/वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय में लोगों को ऋण भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव तक नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों ,महिलाओं, युवाओ,गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया।

घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत जनपद हमीरपुर के कुल 636 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष अब तक 440 ग्रामों में घरौनी निर्माण का कार्य सम्पादित किया गया है। अब तक कुल डिजिटल घरौनी कार्ड निर्माण में जनपद में कुल 127880 प्रापर्टी कार्ड तैयार किये गये हैं जिनमें तहसील हमीरपुर में 33880, मौदहा में 44950, राठ में 25377 तथा सरीला में 23673) निर्मित किये गये हैं। कार्यक्रम में जनपद के कुल 42 ग्रामों (जिनमें तहसील हमीरपुर के 24 ग्राम, मौदहा के 9 ग्राम, राठ का 1 ग्राम तथा तहसील सरीला 8 ग्राम) में डिजिटल घरौनी का वितरण किया गया, जिनमें तहसील हमीरपुर में 3833, मौदहा में 1720, राठ में 124 तथा सरीला में 1855 घरौनी, इस प्रकार जनपद में कुल 7532 घरौनियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावियों हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद की टॉप 10 में आने वाली छात्राओं को 5000- 5000 का चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने घरौली वितरण कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत, विधायक राठ मनीषा अनुरागी, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Exit mobile version