Home उत्तर प्रदेश मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले जेल से रिहा

मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले जेल से रिहा

मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष जेल से रिहा

-शांति भंग की आशंका पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था

वाराणसी, 09 अक्टूबर । धर्म नगरी काशी के मंदिरों से साईं प्रतिमा हटवाने वाले सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा बुधवार को जेल से रिहा हो गए। साईं प्रतिमाएं मंदिरों से हटवा कर गंगा में विसर्जित करने के आरोपित अजय शर्मा की जमानत अर्जी स्पेशल सीजेएम अश्विनी कुमार की अदालत ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया। चौक क्षेत्र के बड़ी पियरी निवासी सनातन रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष को जमानत 25 हजार रुपये के व्यक्तिगत बॉन्ड जमा करने, समान धनराशि के साथ दो जमानतदारों को प्रस्तुत करने पर मिली।

अजय शर्मा को इस मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। साईं प्रतिमाओं को हटाए जाने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांति भंग की आशंका में पुलिस ने जेल भेज दिया था। न्यायालय में आरोपित अजय शर्मा की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने उनका पक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया था। चौक रेशम कटरा स्थित आनंदमयी हनुमान के पुजारी चैतन्य व्यास की तहरीर पर अजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेचक विमल मिश्र ने दर्ज केस में न्यायिक रिमांड की अर्जी दी थी। इस पर कोर्ट ने अजय शर्मा को जेल से मंगलवार को पेश करने का आदेश दिया था।

Exit mobile version