Home उत्तर प्रदेश बच्‍चे को कार से कुचलकर, महिला हुई फरार

बच्‍चे को कार से कुचलकर, महिला हुई फरार

गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसायटी में सोमवार शाम को सोसायटी में खेल रहे एक मासूम को कार से कुचलने का मामला सामने आया है। कार एक महिला चला रही थी। पास में खड़े माली ने किसी तरह बच्चे को कार के नीचे से निकाला। महिला भी कार से उतरी और बच्चे को डांटकर कुछ देर बाद वहां से कार लेकर भाग गई।

सूचना पर सोसायटी निवासी इकट्ठा हो गए। उन्होंने महिला के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन सोसायटी के सुरक्षा गार्डों ने रजिस्टर में उसकी एंट्री नहीं की थी। ऐसे में सोसायटी निवासियों ने भी हंगामा करते हुए सुरक्षा पर सवाल उठाए और पुलिस को सूचना दी।

सोसायटी के एओए सदस्य भूपेंद्र नाथ व अन्य निवासियों ने सोसायटी के अंदर सिक्योरिटी अनियमितता और एक महिला द्वारा कार से बच्चे को कुचलकर घायल करने के मामले में तहरीर दी है। शिकायत में बताया गया कि सोसायटी निवासी रोमित त्यागी का बेटा आरुष बैडमिंटन कोर्ट के पास खेल रहा था। इसी दौरान एक कार चालक महिला ने कार से बच्चे के टक्कर मारी और गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी। हादसे में आरुष गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरुष के जांघ की हड्डी और एक पैर में दो फ्रैक्चर हैं। इसके अलावा हाथ की दो अंगुली फट गईं और कंधे में भी चोट आई है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

Exit mobile version