Home अन्य समाचार टैंकर और तूफान गाड़ी की टक्कर से 8 लोगों की मौत

टैंकर और तूफान गाड़ी की टक्कर से 8 लोगों की मौत

51

सिराेही, 16 सितंबर। उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाईवे (एनएच-27) पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कैंटल पुलिया के पास रविवार रात रॉन्ग साइड आ रही तूफान गाड़ी टैंकर से टकरा गई। हादसे में तूफान में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग उगनासार (उदयपुर) से सिरोही होते हुए पाली के नाकोड़ा मंदिर में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। कैंटल पुलिया के पास तूफान गलत साइड में जाकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई।

पिंडवाड़ा थाना अधिकारी, पिंडवाड़ा डीएसपी भंवरलाल चौधरी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी से घायलों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया गया। सिरोही के एडिशनल एसपी प्रभु दयाल धानिया ने बताया कि तूफान गाड़ी रॉन्ग साइड में आ रही थी जो सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। गाड़ी में 29 लोग सवार थे। इनमें से आठ की मौत हो गई। 16 लोग घायल हैं। पांच लोग सुरक्षित हैं। हादसे में सूरजमल (40), झाला और 6 अन्य की मौत हो गई।

सिरोही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि घायलों में करण (30), रोशन (30), कानीबाई (35), प्रमोद (35), केशुलाल (45), लक्ष्मी (25), सुगना (10), उरीबाई (50), भंवरलाल (38), राजू (24), रमेश (25), सुगता (16), रामलाल (22), मोहन (25), सुरेश (20) और लाली शामिल हैं। सभी उदयपुर के रहने वाले हैं। सांसद लुंबाराम चौधरी और पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने सिरोही जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के हालचाल जाने।

सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि हाईवे खुल चुका है और स्थिति नियंत्रण में है। दो गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर कर रहे हैं। हादसे की जांच करेंगे। भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसकी पूरी कोशिश करेंगे।