Home उत्तर प्रदेश स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, स्पा की आड़ में हो रहा...

स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, स्पा की आड़ में हो रहा था देह व्यापार,9 महिलाओं को मुक्त कराया

27

-दो संचालिकाओं समेत छह लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद, 20 जनवरी: थाना कौशाम्बी पुलिस ने रविवार की देर स्पा सेंटरों पर छापा मारा जहां पर स्पा के नाम पर अनैतिक देव व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में थेरेपी सेंटर के मैनेजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 9 पीड़ित महिलाओं को भी मुक्त कराया। यह छापे माउण्टेन स्पा एण्ड थेरेपी सेन्टर प्रथम तल व गोल्डन थेरेपी सेन्टर द्वितीय तल श्रीराम प्लाजा वैशाली सै0 4 में एसीपी के नेतृत्व में मारे गए।।

इन स्पा सेंटरों से 05 रजिस्टर, 01 डायरी, 01 क्यूआर कोड स्केनर, 21 विजिटिंग कार्ड व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है ।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि रात्रि में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि श्रीराम प्लाजा, प्रथम तल व द्वितीय तल मैन मार्केट, सेक्टर 04 वैशाली थाना क्षेत्र कौशाम्बी के अन्दर स्पा सेंटर सै0 4 वैशाली, गाजियाबाद में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है । जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है । जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त व थाना कौशाम्बी पुलिस ने स्पा सेन्टर माउण्टेन स्पा एण्ड थेरेपी सेन्टर प्रथम तल व गोल्डन थेरेपी सेन्टर द्वितीय तल श्रीराम प्लाजा वैशाली सैQAAT10 4 में छापा मारा गया।। अनैतिक देह व्यापार में 09 पीड़ित महिलाओं को रेस्कयू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार में शामिल कुलदीप (संचालिका/मैंनेजर) निवासी केला गोदाम गली न0 2 ज्वाला नगर थाना विवेक विहार दिल्ली, विक्की सोवती पुत्र सुभाष चन्द्र सोवती(संचालिका/मैंनेजर) निवासी ईस्ट रोहतास नगर शाहरदरा दिल्ली, श्याम (ग्राहक) निवासी प मॉडल वाइन शॉप सेक्टर 3एफ वैशाली ल,गगनदीप सिंह (ग्राहक) निवासी रामनगर शाहदरा थाना शाहदरा, रवि कुमार (ग्राहक) निवासी जनता कालोनी सर्कुलर रोड थाना फर्श बाजार शाहदरा दिल्ली तथा पंकज राजपूत (ग्राहक) निवासी विश्वास नगर हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि

महिला संचालिक द्वारा अनैतिक कमाई करने के लालच से रैस्क्यू महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार कराकर ग्राहकों से पैसे लिये जाते है।संचालिका द्वारा महिलाओं को काम दिलाने व पैसों का लालच देकर बहला फुसलाकर प्रतिदिन अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था । इस कार्य को करने में ग्राहकों से भारी धनराशि लेकर कुछ रुपये महिलाओं को भरण पोषण के लिए दिया जाता था ।