Home उत्तर प्रदेश शांति व्यवस्था भंग ,21 गिरफ्तार

शांति व्यवस्था भंग ,21 गिरफ्तार

78

शांति व्यवस्था भंग करने के 21 आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद, 10 अक्टूबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था भंग करने के 21 आरोपित गिरफ्तार हुए।

थाना कटघर पुलिस द्वारा शान्ति भंग कर रहे आरोपित गुरुवार को राहुल, अमित, सोनू, मोहित, आनंद, बंटी निवासी ग्राम पंडित नगला, थाना मझोला क्षेत्र निवासी आरोपित रामप्रसाद, सोहन, महेश प्रजापति निवासी बल्देवपुरी कुम्हारो वाली गली को गिरफ्तार किया।

थाना गलशहीद पुलिस द्वारा नसीर, मौ. जुनैद, वसीर, वसीम, अदनान निवासी ग्राम जाफरपुर, थाना पाकबड़ा पुलिस ने जबर सिंह, जसवीर, यशवीर, महेश यादव, रामफूल सिंह निवासी ग्राम गिन्दौडा, थाना भोजपुर पुलिस द्वारा इले हसन, नवाब जान निवासी ग्राम सिढलऊ नजरपुर को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही हैं।