Home उत्तर प्रदेश रेलवे प्रयागराज मण्डल ने स्टेशन पर विशेष व्यवस्थाओं को किया सामान्य

रेलवे प्रयागराज मण्डल ने स्टेशन पर विशेष व्यवस्थाओं को किया सामान्य

5

प्रयागराज, 17 जनवरी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर व्यवस्थाओं के अंतर्गत प्रवेश और निकास के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को हटाकर सामान्य कर दिया गया है।

प्रयागराज जंक्शन

यह जानकारी सीपीआरओ शशि कान्त त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर दोनों तरफ अर्थात सिटी साइड एवं सिविल लाइन साइड से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू की गयी। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के यात्री स्टेशन पर सभी गेट-प्रवेश द्वार से प्रवेश और निकासी कर सकेंगे।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दोनों तरफ अर्थात प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी एवं जीईसी नैनी रोड से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू की गयी गयी। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के यात्री स्टेशन पर सभी गेटों से प्रवेश और निकासी कर सकेंगे।

नैनी जंक्शन

नैनी जंक्शन पर दोनों तरफ अर्थात स्टेशन रोड एवं माल गोदाम साइड (द्वितीय प्रवेश द्वार) से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू की गयी। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के यात्री स्टेशन पर सभी गेटों से प्रवेश और निकासी कर सकेंगे।

सूबेदारगंज स्टेशन

सूबेदारगंज स्टेशन पर दोनों तरफ अर्थात कौशाम्बी रोड स्थित झलवा एवं जीटी रोड से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू की गयी। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के यात्री स्टेशन पर सभी गेटों से प्रवेश और निकासी कर सकेंगे।

वहीं, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की सुविधा जारी रहेगी एवं सभी प्रकार के सभी दिशाओं के सभी यात्री किसी भी यात्री आश्रय में उपलब्ध सुविधाएं ले सकेंगे।