Home उत्तर प्रदेश  योगी ने हत्याकांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात

 योगी ने हत्याकांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात

140

मुख्यमंत्री योगी ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात

लखनऊ, 5 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान विधायक ऊंचाहार डॉ. मनोज पांडेय भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के विधायक मनोज पांडेय की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अमेठी में दाे दिन पूर्व एक ही परिवार के चार लाेगाें की हत्या हाे गयी है। पुलिस आराेपित काे पकड़ चुकी है।