महाकुम्भ नगर, 25 जनवरी: प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के आगमन तेजी से बढ़ गया है। शनिवार सुबह से अब तक पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में 34.93 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है। श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है।
महाकुम्भ अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुम्भ क्षेत्र में रहने वाले 10 लाख से अधिक श्रद्धालु एवं आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या आज 24.93 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगा चुके है और स्नान जारी है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात से श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। मेले में भीड़ बढ़ चुकी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करके संगम की ओर पैदल चलते हुए पतित पावनी मां के दर्शन एवं स्नान करने के लिए पहुंच रहें है।