Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ श्रध्दालुओं से भरी मिनी बस का एक्सीडेंट, परखच्चे उडे

महाकुंभ श्रध्दालुओं से भरी मिनी बस का एक्सीडेंट, परखच्चे उडे

16

महाराष्ट्र के श्रध्दालुओं को लेकर अयोध्या जा रबी ट्रैवलर मिनी बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खडी एक दूसरी बस से जा टकरा गई। तेज रफ्तार ट्रैवलर बस के परखच्चे उड गए। ट्रैवलर मिनी बस पर सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो गई। ट्रैवलर बस में 18 यात्री सवार थे जिसमें आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के हाथी का पुरवा गांव के पास छत्तीसगढ से श्रध्दालुओं को लेकर अयोध्या जा रही एक बस खराब हो गई थी। ड्राईवर और कंडक्टर बस को किनारे खडा करके उसे ठिक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान भोर में करीब 5.00 बजे नांदेड महाराष्ट्र प्रांत से श्रध्दालुओं को लेकर अयोध्या जा रही तेज रफ्तार ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर खडी बस में जाकर टकरा गई।