Home अन्य समाचार महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

7

रायपुर, 20 जनवरी: महाकुंभ के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर से वाराणसी के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किये जाने की जानकारी दी है। यह ट्रेनें 25 जनवरी से 24 फरवरी के बीच अलग-अलग दिनों में चलाई जाएगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इससे करोड़ों श्रद्धालुओं को महाकुंभ के पवित्र स्नान का सपना पूरा करने का मौका भी देगा। छत्तीसगढ़ से वाराणसी तक की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक होगी।

महाकुंभ के लिए जिन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा उसमें ट्रेन नंबर 08251 रायगढ़ – वाराणसी कुंभ स्पेशल प्रस्थानः 14:00 आगमनः 10:00बजे , यात्रा दिनांक: 25 जनवरी 2025 को ,ट्रेन नंबर 08252 वाराणसी – रायगढ़ कुंभ स्पेशल प्रस्थानः 10:50 बजे आगमन : 05:25बजे , यात्रा दिनांक: 27 जनवरी 2025 शामिल हैं।

इसी तरह ट्रेन नंबर 08791 दुर्ग – वाराणसी कुंभ स्पेशल 13:50 आगमनः 10बजे , यात्रा दिनांक: 8 फरवरी को ,ट्रेन नंबर 08792 वाराणसी – दुर्ग कुंभ स्पेशल प्रस्थानः 10:50 आगमनः 05:30, यात्रा दिनांक: 10 फरवरी 2025 का परिचालन होगा ।

ट्रैन नंबर 08795 दुर्ग – टुंडला कुंभ स्पेशल प्रस्थानः 19:20 आगमन: 20:15, यात्रा दिनांक: 15 फरवरी 2025और ट्रेन नंबर 08796 टुंडला – दुर्ग कुंभ स्पेशल प्रस्थानः 16:00 आगमनः 18:20, यात्रा दिनांक: 17 फरवरी 2025 का परिचालन किया जायेगा।

ट्रेन नंबर 08253 बिलासपुर – वाराणसी कुंभ स्पेशल प्रस्थानः 08:15 आगमनः 10:00, यात्रा दिनांक: 22 फरवरी 2025 तथा ट्रेन नंबर 08254 वाराणसी – बिलासपुर कुंभ स्पेशल प्रस्थानः 10:50 आगमनः 10:40, यात्रा दिनांक: 24 फरवरी 2025 का परिचालन किया जायेगा।