Home उत्तर प्रदेश पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार

32

पुलिस मुठभेड़ में इटावा के तीन लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से तीनाें घायल

फिरोजाबाद, 27 सितम्बर। थाना जसराना पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में इटावा के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना जसराना पुलिस टीम शुक्रवार सुबह चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध स्विफ्ट कार जिसमें चार लोग सवार थे आते दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा कार सवारों को रुकने का इशारा किया गया तो उसमें सवार संदिग्धाें ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। पटीकरा नहर पुल पर स्विफ्ट कार खंबे से टकरा गयी। गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग में तीन व्यक्ति घायल हो गये व एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

एएसपी ने बताया कि घायलों की पहचान शातिर लुटेरे शिवम कश्यप पुत्र उमाशंकर कश्यप निवासी श्यामनगर नई मंडी थाना फ्रेंडस कॉलोनी, अनुज पुत्र रामशरण निवासी आरटीओ ऑफिस काशीराम कॉलोनी थाना एकदिल व अमन पुत्र मुन्नालाल निवासी बिरन पंसारी टोला मकान नम्बर 34 थाना कोतवाली के रुप में हुई हैं। जबकि इनका साथ डौली फरार हो गया। गिरफ्तार तीनाें बदमाश जनपद इटावा के रहने वाले हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणाें ने 21 सितम्बर को स्विफ्ट गाड़ी लूटने की बात कबूल की है। ये सभी सवारी बनकर गाड़ी में बैठे और फिर चालक को मारपीट कर फेंक दिया और नकदी व कार लेकर फरार हो गए थे।

एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में अभियुक्त अनुज व अमन को बांए पैर व शिवम को दाहिने पैर में गोली लगी हैं। घायल अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका अपराधिक इतिहास है। इनके कब्जे से लूट की कार, तीन तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।