Home उत्तर प्रदेश ट्रक की टक्कर से दो की मौत 

ट्रक की टक्कर से दो की मौत 

78

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत 

फिरोजाबाद, 16 नवम्बर । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार की रात ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर निवासी श्रवण (27) अपने ही गांव के उपेन्द्र (26) के साथ मोटरसाइकिल द्वारा फिरोजाबाद किसी कार्य से गया था। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शनिवार रात वापस घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल जैसे ही थाना टूंडला क्षेत्र के हाइवे स्थित हजरतपुर फैक्ट्री के समीप पहुंची तभी अचानक तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े। ट्रक का पहिया निकलने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। जानकारी होते ही परिजन भी पहुंच गए। जिनका हाल बेहाल है। श्रवण ट्रैक्टर तो उपेन्द्र ई रिक्शा चलाता था।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।