Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी से की स्काउट गाइड की योजनाओं को जल्द लागू करने की...

जिलाधिकारी से की स्काउट गाइड की योजनाओं को जल्द लागू करने की मांग

96

मुरादाबाद, 13 सितम्बर स्काउट गाइड की योजनाओं को लागू कराने को लेकर शुक्रवार को भारत स्काउट गाइड संस्था के सदस्यों ने प्रदेश मुख्यालय से आए सहायक प्रदेश संगठन आयुक्त बृजेश सिंह के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की।

जिला सचिव डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने आश्वासन दिया हैं कि स्काउट गाइड की योजनाओं को शीघ्र लागू किया जाएगा। सहायक प्रदेश संगठन आयुक्त बृजेश सिंह ने कहा कि जिले में शीघ्र जिला परिषद की बैठक की जाएगी। इसमें आगामी योजनाओं को गति दी जाएगी। जिला कमिश्नर स्काउट डॉ. हिमांशु यादव डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुबाला त्यागी,, जिला सचिव डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डीटीसी शुभम सैनी मौजूद रहे।