ड्रमंडगंज-हलिया मार्ग पर मझिगवां गांव के पास मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक के टकराने से चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
मीरजापुर, 11 दिसंबर। राजपुर गांव निवासी धर्मराज मिश्र (65) और उनके भतीजे प्रशांत मिश्र (20) मंगलवार की सुबह प्रयागराज जिले के मेजा स्थित रिश्तेदारी गए थे। शाम को घर लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी हलिया पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को ट्रॉली से बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।