Home मनोरंजन टाइगर श्रॉफ की बागी-4 का ऐलान

टाइगर श्रॉफ की बागी-4 का ऐलान

10

इस समय फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अजय देवगन एक बार फिर बाजीराव सिंघम के रुद्रावतार में नजर आए हैं। इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों की फौज है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर नजर आए हैं। इन सभी अभिनेताओं में टाइगर श्रॉफ भी खास भूमिका में हैं। इसी तरह ‘सिंघम अगेन’ के बाद हाल ही में टाइगर की नई सीक्वल फिल्म का ऐलान हाे गया है।

टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किस्त बागी-4 की घोषणा हो गई है। इस फिल्म का पोस्टर दिलचस्प है। पोस्टर में टाइगर श्रॉफ को बाथरूम के कमोड पर बैठे देखा जा सकता है। उसके सामने दो-तीन लोग मरे हुए नजर आ रहे हैं। टाइगर के एक हाथ में शराब की बाेतल और मुंह में सिगरेट नजर आ रही है। दीवार पर खून के धब्बे देखे जा सकते हैं। उसी दीवार पर ‘बागी 4’ लिखा हुआ देखा जा सकता है। टाइगर की आने वाली बागी-4 में श्राॅफ का खूंख्वार चेहरा

दर्शकाें काे राेमांचित कर रहा है।

साजिद नाडियाडवाला ने बागी-4 का निर्माण शुरू कर दिया है, लेकिन इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ और कौन से कलाकार नजर आएंगे यह अभी भी चर्चा में है। फिल्म का निर्देशन ए हर्ष ने किया है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘सिंघम अगेन’ के बाद टाइगर श्रॉफ एक बार फिर ‘बागी-4’ में एक्शन करते नजर आएंगे और इसमें कोई शक नहीं कि टाइगर के फैन्स के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।