Home उत्तर प्रदेश सुबह शाम सैर करने वाले हो जाए सावधान

सुबह शाम सैर करने वाले हो जाए सावधान

90

कानपुर: सैर करने वाले हो जाए सावधान, मास्क लगाकर ही टहलने निकले

कानपुर,19 नवम्बर। मौसम विभाग उत्तर प्रदेश की औद्योगिक की नगरी कानपुर समेत पांच जनपदों में प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का मानना है कि सुबह की सैर करने वाले घर से बाहर न निकले। यदि बाहर निकालना आवश्यक है तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के आगरा, झांसी,कानपुर, फैजाबाद,प्रयागराज की प्रदूषण की स्थिति वर्तमान समय में अत्यंत गंभीर है। इस तरह का प्रदूषण सुबह एवं शाम की सैर करने वाले जनमानस के लिए स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है। ऐसे लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसी परिस्थितियों में सुबह शाम की सैर बिलकुल बंद कर दें। यदि घर से बाहर निकलना बहुत आवश्यक है तो मास्क लगाकर ही घर से निकले।

न जाने ऐसे मौसम में क्या—क्या हो सकती है समस्याए

मौसम वैज्ञानिक श्री पांडेय ने बताया कि ऐसे मौसम में दमा, सर्दी-खांसी, अंधापन,शरीर का कमजोर होना, त्वचा रोग जैसी बीमारियां पैदा होती हैं। लम्बे समय के बाद इससे जननिक विकृतियाँ उत्पन्न हो जाती हैं और अपनी चरम सीमा पर यह घातक भी हो सकती है।

वायु प्रदूषण से सर्दियों में कोहरा छाया रहता है, इससे प्राकृतिक दृश्यता में कमी आती है तथा आँखों में जलन होती है। प्रदूषित हवा के कारण धूप की मात्रा कम हो जाती है, जो पौधों की प्रकाश संश्लेषण को प्रभावित करती है। वायु प्रदूषण मानव श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, सिरदर्द, फेफड़ों के कैंसर, खांसी, आंखों में जलन, गले में दर्द, निमोनिया, हृदय रोग, उल्टी और सर्दी का कारण बन सकता है।