Home उत्तर प्रदेश  कक्षा 12 तक के रहेंगे स्कूल बंद,ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

 कक्षा 12 तक के रहेंगे स्कूल बंद,ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

65

गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कक्षा 12 तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

गाजियाबाद, 19 नवंबर।

दोनों जिले के प्रशासन ने जारी किए आदेश कि, प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू होने के मद्देनजर गाजियाबाद व नोएडा जिले में अग्रिम आदेशो तक कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब ऑनलाइन क्लासिस चलेंगी। उधर ही गाजियाबाद में एक्यूआई 452 पहुंच गया।

इस सम्बंध में गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह ने नआदेश जारी किए।

उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू कर दिया गया है। जिसके चलते ग़ाज़ियाबाद के सभी क्लास 12 तक की क्लासेज़ ऑन लाइन मोड पर ही अग्रिम आदेशों तक संचालित होंगी। ऑफ लाइन क्लासेज नहीं संचालित होंगी। वहीं गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने