Home खेल संध्या ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ की शानदार गेंदबाजी

संध्या ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ की शानदार गेंदबाजी

19

संध्या ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ की शानदार गेंदबाजी,  माइटी ने जीता मैच

लखनऊ, 19 नवम्बर । महिला क्रिकेट के लीग मैच में माइटी मारिनर्स ने फेयरलेस फाइटर्स को 80 रन से हरा दिया। इस मैच में माइटी मारिनर्स की आल राउंडर संध्या यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ ही तीन विकेट भी झटकीं।

माइटी मारिनर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट गवांकर 192 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज नैनाशिखा ने 11 रन का योगदान दिया। वहीं दिव्यानी शर्मा ने सात चौकों की मदद से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 बाल पर 72 रन बनायीं। महिमा शुक्ला शून्य पर ही पवेलियन लौट गयीं। वहीं टीम की कप्तान और आल राउंडर संध्या यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौकों की मदद से 32 बाल पर 40 रन बनाईं। संध्या ने गेंदबाजी करते हुए मात्र 29 रन देकर तीन विकेट झटके। फेयरलेस फाइटर्स की टीम 112 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी और माइटी ने 80 रन से मैच जीत लिया। फेयरलेस की टीम में सर्वाधिक 31 रन का योगदान कमल होरा ने दिया और श्वेता वर्मा ने 25 रन बनाये।