Home खेल Mumbai Indians के पहले मैच में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

Mumbai Indians के पहले मैच में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

 आईपीएल 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है। 22 मार्च 2025 से आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होना है, जिसमें ओपनिंग मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 23 मार्च को सीएसके से भिड़ेगी। इस मैच में मुंबई की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि रोहित शर्मा कर सकते हैं। इसके पीछे का क्या है कारण आइए जानते हैं।

दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Mumbai Indians IPL Ban) पर पेनाल्टी लगी थी। मुंबई की टीम अपने ग्रुप-स्टेज के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ी थी और उस मैच में हार्दिक पर स्लो ओवर रेट की वजह से बैन लगाया गया था। तीन बार मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था। इस वजह से हार्दिक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का बैन लगा।

ये मुकाबला मुंबई की टीम का आखिरी मैच था, तो हार्दिक पर लगा हुआ बैन अब आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में पूरा होगा। यह आईपीएल की ऑफिशियल स्टेटमेंट में पिछले साल साफ कहा गया था कि हार्दिक मुंबई इंडियंस के लिए अगले सीजन का पहला मैच मिस करेंगे।

अब हार्दिक की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। 5 बार की आईपीएल की चैंपियंस टीम मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी टीम की कमान सौंप सकती है। सूर्या भी हार्दिक को रिप्लेस कर सकते हैं।

Exit mobile version