Home मनोरंजन रहमान और सायरा के तलाक से मोहिनी का कोई संबंध ही नहीं,...

रहमान और सायरा के तलाक से मोहिनी का कोई संबंध ही नहीं, वकील ने दी सफाई

23

भारत के मशहूर संगीतकार व गायक एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल के बाद अलग होने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। दाेनाें के तलाक की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ही सोशल मीडिया के माध्यम से रहमान के बैंड की सदस्य मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान किया था। इसके बाद से रहमान और सायरा बानो के तलाक काे लेकर

एक चर्चा शुरू हाे गई किया कहीं दाेनाें की तलाक की वजह मोहिनी डे ताे नही है। मामले पर सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने चुप्पी तोड़ी और सच्चाई बताई।

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 19 नवंबर काे सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की। इसके तुरंत बाद एआर रहमान के बैंड की सदस्य और बास गिटारवादक मोहिनी डे ने भी घोषणा की कि उन्होंने अपने संगीतकार पति मार्क हार्टसच के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग दाेनाें घटनाओं काे जोड़कर देखने लगे। मामला बढ़ता देखकर सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक का मोहिनी डे के तलाक से कोई लेना-देना नहीं है। ‘सायरा और एआर रहमान ने यह फैसला खुद लिया है।’ वकील वंदना शाह ने कहा, ‘लंबे समय तक टिकने वाली हर शादी उतार-चढ़ाव से गुजरती है और उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मुझे बहुत खुशी है कि अगर ये ख़त्म हुआ है तो गरिमामय तरीके से हुआ है। रहमान और सायरा दोनों एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे और एक-दूसरे के अच्छे से रहने की कामना करेंगे।

वंदना शाह ने रहमान और सायरा के तलाक के पीछे की वजह बताने से इनकार कर दिया। उन्हाेंने कहा कि ‘वे दोनों सच्चे हैं और यह फैसला दोनों ने सोच-समझकर लिया होगा। आप इसे दिखावटी शादी नहीं कहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका तलाक आपसी सहमति से हुआ है और वित्तीय पहलू पर अभी तक चर्चा नहीं की गई है।

एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां खतीजा और रहीमा और एक बेटा जिसका नाम अमीन रहमान है। उनके बच्चे भी इस फैसले में उनके साथ हैं और उनके फैसले का सम्मान करते हैं।