Home उत्तर प्रदेश जालौन:नकली खाद बनाने वाले का भंडाफोड़, 500 बोरी जिप्सम की बरामद

जालौन:नकली खाद बनाने वाले का भंडाफोड़, 500 बोरी जिप्सम की बरामद

32

जनपद में नकली खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसओजी टीम ने शनिवार को कृषि विभाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

जालौन, 01 दिसंबर। जनपद में नकली खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसओजी टीम ने शनिवार को कृषि विभाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी प्रभारी सतीश, कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर कोंच उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में नदीगांव में संचालित निखिल खाद भंडार पर छापेमारी की। यहां पर जिप्सम के माध्यम से नकली खाद बनाए जाने का काम चल रहा था। इतना ही नहीं इफको की पैकिंग भी नकली डीएपी को भरने में किया जा रहा था।

कृषि विभाग ने नकली खाद को बरामद किया है। साथ ही एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है, जिस खाद भंडार में यह नकली खाद बनाई जा रही थी, उस गोदाम को सील कर दिया है। साथ ही खाद भंडार संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कृषि अधिकारी गौरव यादव ने रविवार को बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि नदीगांव कस्बे में जिप्सम के माध्यम से निखिल खाद भंडार पर नकली डीएपी को बनाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित कृषि विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ कोंच ज्योति सिंह के नेतृत्व में नदीगांव में निखिल कृषि खाद भंडार पर छापा मारा। यहां पर भारी मात्रा में नकली खाद बनाने का काम चल रहा था, यहां पर जिप्सम के माध्यम से इस नकली खाद को बनाया जा रहा था। इतना ही नहीं सरकारी इफको की पैकिंग भी इस खाद को भरने में की जा रही थी। यहां पर कृषि विभाग ने 230 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की है। यह कार्रवाई किसानों की सूचना पर की गई, जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया साथ ही मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।