Home उत्तर प्रदेश शीतलहर को देखते हुए सड़कों पर जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों को बांटे...

शीतलहर को देखते हुए सड़कों पर जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

31

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी तेज सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है। इसी के चलते रात में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।

उत्तर प्रदेश, 13 दिसंबर। इसी के मद्देनजर शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने देर रात सड़कों पर उतरकर रेन बसेरों और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां पर मौजूद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।बता दें कि ठंड और शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जमीनी हकीकत को परखने के लिए एक रियलिटी चेक अभियान चलाया है।

इस अभियान के तहत उरई नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और रैन बसेरों में जाकर डीएम राजेश कुमार पांडे, एसपी दुर्गेश कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। इसके अलावा, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिससे उन्हें ठंड से बचाव में मदद मिल सके।