Home उत्तर प्रदेश रिमझिम इस्पात व जूही फैक्ट्री में जीएसटी टीम की छापेमार

रिमझिम इस्पात व जूही फैक्ट्री में जीएसटी टीम की छापेमार

47

रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में लखनऊ से आई जीएसटी की टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।पिछले कई घंटे से फैक्ट्रियों में लगातार जीएसटी टीम कर रही जांच पड़ताल-कर्मचारियों की फैक्ट्रियों में प्रवेश पर लगाई रोक, रिकार्ड खंगाले में जुटी टीम

हमीरपुर, 28 नवम्बर। सुमेरपुर कस्बे की औद्यौगिक नगरी में संचालित जूही और रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में लखनऊ से आई जीएसटी की टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात से फैक्ट्रियों में चल रही छापेमारी गुरुवार को भी जारी है। इस दौरान सैकड़ों वर्करों को फैक्ट्रियों में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। टीम के अधिकारी जीएसटी चोरी की आशंका पर रिकार्ड खंगालने में जुटी है।

बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे सुमेरपुर कस्बे स्थित जूही व रिमझिम इस्पात फैक्ट्रियों में लखनऊ से आई जीएसटी की डीजीजीआई टीम ने छापा मारा। दोनों फैक्ट्री कानपुर के योगेश अग्रवाल की हैं। रात से शुरू हुई जांच-पड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। दोनों फैक्ट्रियों में रात की शिफ्ट में बगैर रुके काम होता रहा, लेकिन सुबह की शिफ्ट में आने वाले वर्कर्स को गेट पर रोक दिया गया। ड्यूटी पर पहुंचे वर्कर्स का गेट पर ही जमावड़ा लगा रहा। जीएसटी टीम फैक्ट्री के टर्नओवर की पड़ताल कर रही है। दोनों फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि टीम की ओर से अभी किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। छापेमारी कब तक चलेगी, कुछ कहा भी नहीं जा सकता है।