Home उत्तर प्रदेश CRPF हवलदार ने पत्नी और बेटी संग खाया जहर

CRPF हवलदार ने पत्नी और बेटी संग खाया जहर

20

मेेरठ/17 फरवरी: सरधना रोड स्थित गणपति एनक्लेव में लगभग 45 वर्षीय सीआरपीएफ में हवलदार केशपाल ने अपनी पत्नी प्रियंका व 15 वर्षीय बेटी नव्या के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर पड़ोसियों व परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हवलदार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां-बेटी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

सरधना रोड स्थित गणपति एनक्लेव में केशपाल अपने परिवार के साथ रहता है। भाई महेश पाल ने बताया कि वह मूलरूप से बढ़ला धनोरा जिला बागपत के रहने वाले हैं। छोटा भाई केशपाल सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर पंजाब में तैनात है। परिवार में पत्नी प्रियंका, लगभग 15 वर्षीय बेटी नव्या व 12 वर्षीय बेटा विवान है। दो दिन पूर्व केशपाल छुट्टी पर घर आया था। रविवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इसके बाद तीनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।  

घटना के बाद केशपाल ने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। भाई के पहुंचने के बाद पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घायलों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने हवलदार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतक हवलदार के शव को पुलिस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।