Home उत्तर प्रदेश बोलेरो और ऑटो में हुई टक्कर,दो की मौत

बोलेरो और ऑटो में हुई टक्कर,दो की मौत

66

बोलेरो ने ऑटो में मारी टक्कर,ऑटो चालक सहित दो की मौत

फिरोजाबाद, 21 नवम्बर। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर गुरुवार को एक बोलेरो और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी। हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

ऑटो आगरा से टूंडला की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद करबला के पास ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगरा निवासी ऑटो चालक धर्मेंद्र सिंह और उसमें सवार आगरा के गरीब नगर निवासी कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार धर्मेंद्र सिंह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था, जबकि कुलदीप अपने माता-पिता का सहारा था। पुलिस बोलेरो का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इस सम्बंध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह ने बताया बोलेरो और ऑटो के बीच टक्कर में दो लोगों की जान गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बोलेरो चालक की तलाश जारी है।