Home दुनिया पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस चौकी पर हुआ हमला, कई लोग...

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस चौकी पर हुआ हमला, कई लोग हुए घायल

31

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्कुर इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट पर हुआ हमला| जिसमे एक पुलिसकर्मी की जान चली गई,और कई लोग घायल हुए

इस्लामाबाद, 25 नवंबर । पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्कुर इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट पर हुए हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। एआरवाई न्यूज चैनल ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह हमला डाकुओं ने किया। इस हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि,डाकुओं ने पानो अकील के पास गद्दापुर के कच्चे इलाके में एक पुलिस चौकी पर हमला किया। खूनखराबा कर डाकू मौके से भाग गए। इनको दबोचने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घायलों का इलाज पानो अकील के तालुका अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में डाकुओं ने कंधकोट के घेलपुर पुलिस चौकी पर हमला कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर अन्य दो को घायल कर दिया था।