Home अन्य समाचार विकसित भारत के संकल्प काे सिद्ध करने में अभाविप की भूमिका महत्वपूर्ण...

विकसित भारत के संकल्प काे सिद्ध करने में अभाविप की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

Corporation employees , two-day hunger strike, Yamunanagar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गुजरात प्रदेश का 56वां अधिवेश

अहमदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 56वें अधिवेशन में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य राज्य की छात्र शक्ति के नवनिर्माण से राष्ट्र के पुन: निर्माण में वे सबसे आगे रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण में देश की युवा शक्ति पर भार दिया है। ऐसे में विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।

अहमदाबाद में आयाेजित अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभाविप अपनी स्थापना काल से ही ज्ञान, चारित्र और एकता के सूत्र के साथ युवाओं में राष्ट्रनिर्माण के संस्कारों का सतत सिंचन करती आ रही है। इतना ही नहीं छात्र शक्ति आगे चलकर राष्ट्रशक्ति बने, इसके कई प्रकल्पों का परिषद संचालन करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्ष में देश के युवाओं के लिए मजबूत इको सिस्टम का निर्माण किया है। इसके अलावा देश के युवाओं के लिए स्कील डेवलपमेंट, स्टार्टअप, एजुकेशन, स्पोटर्स और इनोवेशन के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हुए विकास काे लेकर कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में इनोवेशन को प्रोत्साहित करने की पहल की थी। इसकी वजह से राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम बना है। स्टार्टअप रैंकिंग में गुजरात लगातार चार वर्ष से समग्र देश में अग्रणी है। मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन की बात करते कहा कि पीएम मोदी ने देश के विद्यार्थियों, शैक्षणिक संस्था और इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन की अनूठी पहल शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी विवेकानंद के विचारों को दृढ़तापूर्वक मानते हैं। पीएम ने इस दिशा में संकल्प किया है कि बिना किसी राजनीति पृष्ठभूमि वाले 1 लाख युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए राजनीति में जोड़ेंगे। इसी संदर्भ में उन्होंने आगे कहा कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी देश के युवाओं के साथ विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन करने जा रहे हैं, इसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे।

परिषद के अधिवेशन में पर्यटक मंत्री मुलूभाई बेरा, गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता, अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवधर जोशी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण, प्रदेश मंत्री समर्थ भट्ट समेत बड़ी संख्या में राज्य भर के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version