Home उत्तर प्रदेश फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पहनी यूपी पुलिस की वर्दी

फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पहनी यूपी पुलिस की वर्दी

7

लखनऊ/फरवरी: फर्ज़ी तरीके से पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाने वाली एक युवती को लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने पकड़ा है। उसे जेल भेज दिया गया है।
सरोजनीनगर थाने में तैनात दरोगा अंकित कुमार बालियान के मुताबिक वह अपने हमराही सिपाहियों के साथ एयरपोर्ट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी लखनऊ एयरपोर्ट स्थित लक्ष्मण चौक से कुछ दूर एक युवती पुलिस की वर्दी पहने पीठ पर एक पिट्ठू बैग लिए खड़ी नजर आई।

उसके संदिग्ध लगने पर वह रुक गए और उससे पोस्टिंग के थाने के बारे में पूछा। इस पर वह सकपका गई। जब पुलिस ने दोबारा उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह केवल सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए शौक में पुलिस की वर्दी पहने हैं। इस पर दरोगा अंकित बालियान के साथ मौजूद महिला सिपाहियों ने उसकी तलाशी लेते हुए पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर के बनकटा बुजुर्ग गांव निवासी नीतू चौहान बताया।

पुलिस ने उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा शोल्डर बैज, खाकी जैकेट, खाकी पैंट, खाकी मोजे, काले रंग के जूते के अलावा दो स्टार, डोरी लगी शीटी और कवर में एक पासपोर्ट साइज यूपी पुलिस की वर्दी में फोटो और बैग से लाल रंग की यूपी पुलिस की चमड़े की बेल्ट, खाकी रंग का पिस्टल होलस्टर, पीली धातु के ताज लगी यूपी पुलिस लिखी बैरटा कैप मिली।

एक जोड़ी गर्मी की वर्दी भी थी, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का मोनोग्राम लगा था। साथ ही नेम प्लेट व अन्य वस्तुएं बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस में नहीं बल्कि शौक के लिए पुलिस की वर्दी पहनी है और सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ सके। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बाद में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कर उसे जेल भेज दिया।