Home उत्तर प्रदेश युवक ने प्रेमिका को चाकू से गोदा

युवक ने प्रेमिका को चाकू से गोदा

18
image of a robbers hands holding a knife in the shadows.

यूपी के बांदा से दिल दहलाने वाली कबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी दूसरे समुदाय की प्रेमिका को चाकू से गोद दिया। इस घटना के प्रतिशोध में भीड ने युवक को पकडकर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद लडकी और लडके दोनों के गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने युवक और युवती दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पैनाली थाना क्षेत्र के महबरा गांव की रहने वाली 22 वर्षीय लडकी का पडोसी गांव में रहने वाले दूसरे समुदाय के 24 वर्षीय लडके से करीब दा साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिछले साल चार दिसंबर को लडकी के घर वालों ने उसकी शादी करा दी। रविवार को दिन में लडकी अपनी ससुराल से मायके आीई थी। गांववालों का कहना है रात करीब डेढ बजे उसका कथित प्रेमी दीवार फांदकर उसके घर में धुस गया। उसने धारदार हथियार से लडकी पर ताबडतोड हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घरवालों का शोर सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को घेर लिया और उसे पीटकर मार डाला। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिेए हैं। दोनों गांवों में शांती व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल की तैनाती की गई है।