Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ की भीड से नैनी स्टेशन पर बिगडे हालात

महाकुंभ की भीड से नैनी स्टेशन पर बिगडे हालात

18

महाकुंभ में श्रध्दालुओं का रेला माघ पूर्णिमा के बाद भी जारी है। रविवार को नैनी रेलवे स्टेशन पर श्रध्दालुओं की भारी भीड उमडने से हालात बेकाबू हो गए। स्टेशन परिसर में इतनी भीड हो गई कि श्रध्दालुओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। भीड बढने के कारण प्रशासन को आपातकालीन प्लान लागू करना पडा और रास्तों को ब्लॉक करना पडा। शाम तक स्थिति और बिगगड गई, जिससे पुलिस और प्रशासन को अतिरिक्त इंतजाम करने पडे।

अत्यधिक भीड के कारण छह श्रध्दालुओं की तबीयत बिगड गई। वह बेहोश हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका में भर्ती कराया गया। इनमें से एक युवक कानपुर का निवासी बताया जा रहा है, लेकिन वह अपना पता और जानकारी नहीं दे पा रहा था। मोबाइल न होने से पुलिस और डॉक्टर भी परेशान थे।

संगम स्नान के लिए आए श्रध्दालुओं की भीड अचानक बढने से पुलिस को ट्रैफिक डायवर्जन लागू करना पडा। नैनी और मेलवाल बगिया क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों का रूट बदला गया। डाकखाने के पास भी रास्ता ब्लॉक रक दिया गया, जिससे पूरे इलाके में यातायात बाधित हो गया।