Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ: महाजाम को लेकर योगी सख्त, दिए निर्देश

महाकुंभ: महाजाम को लेकर योगी सख्त, दिए निर्देश

22

महाकुंभ के कारण प्रयागराज सहित कई जिलों में भीषण जाम की स्थिति बनी है। इसको लेकर सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। योगी ने निर्देश दिया है कि वरिष्ठ अधिकारी स्वंय सडक पर उतरें। प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सडक पर जाम ना लगे। उन्होनें कहा कि हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्र्चित करें। जहां जाम होगा वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

दरअसल, महाकुंभ के पलट प्रवाह से अयोध्या, सुल्तानपुर सहित कई जिलो में भयंकर जाम की स्थिति से जूझना पडा। सबसे ज्यादा जाम अयोध्या जाने वालों की वजह से लगा। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्रध्दालुओं का पलट प्रवाह सबसे ज्यादा रामनगरी की ओर है। प्रयागराज से अयोध्या रामलला के दर्शन को जा रहे श्रध्दालुओं को मुजेश टोल प्लाजा व अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर मुजेश के पास श्रध्दालुओं की भारी भीड लगी रही। सुबह से श्रध्दालुओं को अयोध्या, में भारी भीड के चलते रोका गया है। वही मुजेश के पास अयोध्या जाने वाले श्रध्दालुओं को पुलिस ने आठ घण्टे रोके रखा। जहां श्रध्दालु इधर-उधर भटकते नजर आए। इस दौरान मुजेश से बाबूगंज तक भीषण जाम लगा। कूरेभार में भी भीषम जाम की स्थिति नजर आयी पुलिस ने अयोध्या जाने वाले वाहनों को हलियापुर व सेमरी की तरफ डाायवर्जन किया गया, इससे कुछ राहत मिली।