Home अन्य समाचार मामूली विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

मामूली विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

6

भागलपुर, 03 फरवरी: जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव में सोमवार सुबह इतवारी चौधरी की हत्या उसके बड़े भाई ने गड़ासे से काटकर कर दी।

मृतका की पत्नी का कहना है की बीते रविवार को जब उनका बच्चा स्कूल से साइकिल से घर आ रहा था। उसी समय बड़े भाई की पत्नी रास्ते पर खड़ी थी और उसे हटने को कहा गया। जिसको लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी और इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई थी। वहीं डायल 112 की गाड़ी सभी को लेकर थाने गई थी। जहां मृतक के द्वारा मामला दर्ज करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। लेकिन जगदीशपुर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और थाने से भगा दिया।

मृतका की पत्नी का आरोप है कि थाने के द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। वहीं रात दस बजे पंचायती में मामला सुलह हो गया था। लेकिन सुबह भाई और अन्य परिजनों के द्वारा मृतक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। परिजन का कहना है कि अगर पुलिस तत्परता से काम करती और कल मामला दर्ज कर लेती और कार्रवाई करती तो आज हत्या नहीं होती। वहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि कल जब 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची थी और सभी को लेकर थाने गई थी तब पुलिस ने आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की। आखिर इतवारी के मौत का जिम्मेदार कौन है।