हरिद्वार, 3 फरवरी: लक्सर की भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव फतवा में तीन लोगों की झोंपड़ी में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट की टीम ने पम्पिंग कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। यह तीनों लोग बिहार के मुज्जफरपुर के रहने वाले हैं, जो फतवा में काफी समय से झोंपड़ी बना कर रहे थे और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।
इस दौरान मुज्जफरपुर बिहार निवासी गरीब दास व पवन (पीड़ित) ने बताया कि वह फतवा में काफी समय से झोपड़ी बनाकर टंकी के पास रह रहे हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह सरदारों के डेरे पर काम करते हैं। रविवार को भी वह अपने काम पर गए थे और घर पर उनके चार छोटे बच्चे थे। देर शाम झोपड़िया में अचानक आग लग गई जिसमें हमारे बर्तन, बिस्तर खाने का सामान और बक्से में रखे 30 हजार नगदी व अन्य कागज भी जलकर राख हो गए।
वहीं ग्राम प्रधान अमित कुमार ने बताया कि गांव में बिहार के तीन मजदूर अपने परिवार के साथ झोपड़ियां बनाकर रहते थे। अचानक झोपड़िया में आग लग गई और रखा हुआ सामान कपड़े, राशन आदि जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों द्वारा हर संभव उनकी मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं फायर सर्विस यूनिट के प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि ग्राम फतवा में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर हमारी यूनिट के कर्मचारी निर्मल कुमार, संजय कुमार, प्रकाश मनोडी, जितेंद्र तोमर, दीपक दास मौके पर पहुंचे थे और आग पर मशीन द्वारा पंपिंग कर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उन लोगों का काफी नुकसान हो चुका था। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।