Home उत्तर प्रदेश लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा इनामी बदमाश

लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा इनामी बदमाश

4

लखनऊ, 01 फरवरी: गुडंबा थाना पुलिस से शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरा आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि 28 नवंबर 2024 को सींवा गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर छह आरोपितों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। मामले में चार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी थी। दो आरोपितों की तलाश में टीमें लगी थीं।

शुक्रवार की देर रात को दो बदमाशों की लोकेशन मिलने के बाद गुडंबा थाना पभारी फोर्स के साथ चौकी क्षेत्र बेहटा में चेकिंग कर रहे थे। तभी दो व्यक्ति एक बाइक पर आए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ उन बाइक सवारों पर फायर किया जिसमें अभियुक्त बाराबंकी निवासी सैफ के पैर में गोली लगी। दूसरा आरोपित हलीम मौके से फरार हो गया।

घायल अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर इलाज के अस्पताल भेजा गया। उसके कब्जे से एक तमंचा मय जिंदा कारतूस और दो देशी बम बरामद हुआ है। उसके ऊपर गाेकशी, गैंगस्टर जैसे छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है।