Home अन्य समाचार बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अस्थायी कर्मचारियों ने वन टाइम सेटलमेंट और भत्तों...

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अस्थायी कर्मचारियों ने वन टाइम सेटलमेंट और भत्तों की मांग उठाई

5

देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के संयुक्त कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल बुधवार को समिति के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से मिला। इस दौरान अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा के क्रियान्वयन सहित अन्य लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई।

संघ के सचिव राकेश झिंक्वाण की अगुवाई में शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए अस्थायी कर्मचारियों की समस्याओं को मुख्य कार्याधिकारी के सामने रखा। मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन स्तर पर पत्राचार जारी है और सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।

ज्ञापन में कर्मचारियों ने पाल्यों को पूर्व की भांति आर्थिक सहायता, सेवा के दौरान आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में रोजगार, अस्थायी कर्मचारियों के लिए कल्याण कोष की स्थापना, हाई एल्टीट्यूड भत्ता, और शीतकाल में रोटेशन आधार पर ड्यूटी लगाए जाने जैसी मांगें उठाई हैं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले स्थायी कर्मचारियों के संगठन ने भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद आज अस्थायी कर्मचारियों के संगठन ने मुख्य कार्याधिकारी से मुलाकात की।

शिष्टमंडल में सचिव राकेश झिंक्वाण के साथ विनोद नौटियाल, दीपक जुगराण, कुलदीप नेगी, एकता कांडपाल, सचिन सेमवाल, सविता रावत और पिंकी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।—